Chapter

Charlotte
North Carolina

हम हैं …अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति (IHA)भारतीय संस्कृति एवं अध्ययन की अभिन्न संस्था ह, जिसकी स्थापना १९८० में संयुक्त राष्ट्र संघ में हुई, जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र संघ में रह रहे अप्रवासी भारतीयों के साथ हमारी बहूमूल्य संस्कृति एवं धरोहर को हिन्दी समिति के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बढावा दिया जा सके । आप सभी को यह बताते हुए बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है ,कि यह १९८० के पश्चात् यहाँ की यह प्रथम शाखा है .जो कि नॉर्थ केरोलाइना शॉर्लट में स्थापित की गई है .हमारा प्रमुख उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत कराना है ,जिससे हमारी संस्कृति एक नए आयाम पर पहुंच सके, जिसके लिए ५३ देशों में “विश्वा” चौमासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है ,जिसके माध्यम से वार्षिक कवि सम्मेलन, संगोष्ठीयाँ एवं युवा सम्मेलन जिसमें साहित्य से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाता है . शॉर्लट शाखा में हिंदी साहित्य पर विशेष कार्यक्रम चल रहे हैं , यहाँ हर दो माह में कवि सम्मेलन, संगोष्ठीयाँ होती है ,यहाँ के लेखकों द्वारा लेख और कविताएँ , यहाँ के स्थानीय अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं . युवा सम्मेलन होते हैं ,जिसमें साहित्य से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं .

यहाँ हिंदी कई माध्यमों के द्वारा सिखाई जा रही है , मंदिर में क्रॉप कक्षाएँ चलाते हैं ,छात्र- छात्रों को हम लोग हिंदी निः शुल्क घरों में और ऑनलाइन भी सिखा रहे हैं यहाँ के एक छात्र द्वारा अंतर – राष्ट्रीय हिंदी सीखने के कार्यक्रम में और लिखने में भी मदद की जा रही है. नॉर्थ केरोलाइना में हिंदू सेंटर , स्वामी नारायण , हवेली , आरटीपी टेम्पल , वृंदावन मंदिर ,सोमेश्वर माउंट मंदिर ,मुरुगन टेम्पल , श्री वेंकटेश्वर टेम्पल , बुद्धिस्ट टेम्पल और गुरुद्वारा इन सभी के द्वारा भी कक्षाएँ चलाई जाती है . यहाँ मंदिरों द्वारा संस्कार और भाषा दोनो का ज्ञान दिया जाता है .

यह बताते हुए बहुत गर्व होता है , क़ि यहाँ के कवि राष्ट्रीय और अंतर-राष्ट्रीय कवि सम्मेलनो में बुलाए जाते हैं , कुछ कवियों की पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है , जिनमे से एक प्रसिद्ध लेखिका सुधा डिंगरा जी को सभी जानते हैं .इनकी एक प्रकाशन संस्था भी चलती है . हम यहाँ अपनी समिति के द्वारा जल्द ही कुछ और नए कार्यक्रम और हिन्दी पाठ्यक्रम भी चालू करने जा रहे है और भविष्य के लिए बहुत सारी योजनाओं पर कार्य चल रहा है . और आने वाली भावी पीढ़ी को हिंदी का ज्ञान -उपहार स्वरूप देने की योजना पर सफलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है .

अंतर-राष्ट्रीय हिंदी – समिति
अध्यक्षा प्रिया भारद्वाज
नॉर्थ – कैरोलीना ( शार्लट )
प्रिया भारद्वाज

Our team

प्रिया भारद्वाज

अध्यक्षा

अभय सिंह राठौर

उपाध्यक्ष

बाल गुप्ता सचिव

प्रमुख सलाहकार

ऋतु सक्सेना

कोषाध्यक्ष

Phone

919- 995-2637

E-mail

bharadwajpriya166@gmail.com

Follow us

Contact us