New Jersey
अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति न्यू जर्सी चैप्टर* न्यू जर्सी के आंचल से, हमने विश्वास जगाया है । पूरी दुनिया में हिंदी का, नूतन सूर्य उगाया है।।अमेरिका की सबसे पुरानी संस्था अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति का गठन 1980 में हुआ। इसकी हर शाखा पूरे अमेरिका में फैली हुई है उनमें से न्यू जर्सी एक है । न्यू जर्सी राज्य में भारतीयों की संख्या अत्यधिक है और साथ में हिंदी बोलने लगभग 15000 परिवार भी हैं। न्यूजर्सी में 2001 में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति की शाखा आरंभ की गई जिसकी अध्यक्षा श्रीमती रचिता सिंह थी इसके बाद न्यू जर्सी में लगातार हिंदी क्षेत्र में बहुत ही अच्छी प्रगति होती रही है । 2019 में न्यूजर्सी में हिंदी कन्वेंशन का कार्यक्रम रॉयल अलबर्ट पैलेस में हुआ जो कि बहुत ही सफल रहा। न्यूजर्सी क्षेत्र के कवियों को संगठित कर उनकी रचनाओं को *नवतंरग* पुस्तक के रुप में प्रकाशित करने का काम श्री राम बाबू गौतम जी ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया। करोना काल से पहले न्यू जर्सी में हर साल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है और भारत से कवि बुलाए जाते हैं ।जाने-माने प्रसिद्ध कवि जैसे अरुण जैमिनी और सर्वेश अस्थाना रितु गोयल अशोक चक्रधर जैसे लोग कई बार आकर के न्यूजर्सी में अपना कार्यक्रम कर चुके हैं। आज न्यूजर्सी के स्कूलों में हिंदी भाषा पढ़ाई जाती है साथ ही साथ कई धार्मिक संस्थाएं अपने अपने संस्था में हिंदी पढ़ा रही हैं। न्यू जर्सी में 14 सितंबर हिंदी दिवस घोषित किया जा चुका है यहां पर हिंदी एनजे, हिंदी यूएसए की शाखा बहुत ही सुचारू रूप से अपना काम कर रही है इसके अतिरिक्त बहुत ही हिंदी के स्कूल हैं जिनमें छोटे बच्चों को हिंदी सिखाई जाती है । हमने 2020 में वर्चुअल स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जो काफी सफल रहा आगे भी हम अपना कार्यक्रम मिलजुल कर करेंगे और हिंदी में अपना योगदान देंगे । 20-20 से मुझे न्यूजर्सी चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया है मेरी एक कार्यकारिणी समिति है जिसमें 4 लोग मिलकर हम सब कार्य करते हैं और हिंदी भाषा की प्रकृति में अपना भरपूर योगदान देते हैं।
Our team
Dr. Babita Srivastava
President IHA New Jersey Chapter.
Srivastava.babita@yahoo.com
908 892 6133
Dr. Sharitha Ballal Pakkla
Famous hindi kaviyatri.
MDS ( Masters in Dental surgery) in Oral Medicine & Maxillofacial Radiology
9085284767
Sharithapakkala@yahoo.com
डॉक्टर सरिता पक्काला
Dr. Sharitha Ballal Pakkla
Famous hindi kaviyatri.
MDS ( Masters in Dental surgery) in Oral Medicine & Maxillofacial Radiology
9085284767
Sharithapakkala@yahoo.com
Shree Dwarika Kesri
Teaching Hindi more than 20 years in all level
Name of school
Brahmarshi Vishwatma Bawara